मां जानकी खोखा ठेली समिति का गठन,धर्मेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया
1 min read
मां जानकी खोखा ठेली समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से धर्मेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया।
मां जानकी खोखा ठेली समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि समिति छोटे ठेली व खोखे से अपनी आजीविका चलाने वाले सदस्यों के हितों का ध्यान रखेगी ।
मां जानकी खोखा ठेली समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से जितेंद्र यादव को उपाध्यक्ष तथा सोना बिष्ट, राधा रानी, सविता, अनीता चौधरी ,राजू ,दिनेश मंजू, वीर विक्रम सिंह पवार ,टिंकू पाल, सचिन कुमार को सचिव नियुक्त किया गया है
समिति के पदाधिकारी के अलावा निम्नलिखित कार्यकारिणी सदस्य चुने गये जिसमें रमेश, लक्ष्मी, राजेंद्र सिंह, सोनू सुमेरचंद संतोष कुमार ,गोवर्धन, सत्येंद्र ,ऋषि, हितेश ,देवेंद्र, शंकर शाह व सोमपाल आदि प्रमुख हैं ।