September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जनपद टिहरी गढ़वाल बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर 2023 में भी पुनः राज्य में प्रथम स्थान पर रहा

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 02 फरवरी, 2024

जनपद टिहरी गढ़वाल बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर 2023 में भी पुनः राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। बीस सूत्री कार्यक्रम किसी भी जनपद के विकास कार्यों को प्रतिबिम्बित करता है। जिलाधिकारी के निर्देशन मंे जिला प्रशासन टीम के अथक प्रयासों से माह नवम्बर 2023 में जनपद की कुल 31 मदों में से 28 मदें ‘ए‘ श्रेणी में वर्गीकृत हुयी है। इनमें जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, जन-जन का स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण ऊर्जा, उद्योग की समस्त मदे शामिल हैं, जबकि प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना से लाभान्वित लाभार्थी (द्वितीय प्रसव जन्म केवल बालिका) में ‘बी‘ एवं मातृत्व बंदना योजना से लाभान्वित लाभार्थी (प्रथम प्रसव जन्म बालक/बालिका) में ‘सी‘ तथा ग्रामीण सड़क को ‘डी‘ श्रेणी प्राप्त हुयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News