मंगलवार को तीर्थ नगरी की पौराणिक 1955 से स्थापित श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी अपने परिसर से भव्य शोभायात्रा नगर भर में निकालेगी।
1 min read
ऋषिकेश 22 जनवरी 2024 ।
मंगलवार को तीर्थ नगरी की पौराणिक 1955 से स्थापित श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी अपने परिसर से भव्य शोभायात्रा नगर भर में निकालेगी।
सोमवार को रामलीला प्रांगण में आतिशबाजी और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दीपो के जरिये जय श्री राम की आकृति बनाई गई।
कमेटी के महामंत्री हरीश तिवाड़ी ने बताया कि मंगलवार को तीर्थ नगरी की पौराणिक 1955 से स्थापित श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कर रही है। जिसमें श्री राम दरबार, भगवान शंकर-पार्वती, भगवान विष्णु-लक्ष्मी, त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि और लव कुश की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कमेटी के महामंत्री ने नगर भर के सभी राम भक्तों से अनुरोध किया है कि प्रातः 10 बजे शोभायात्रा में शामिल होकर प्रभु राम के भजनों का गुणगान करें।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष विनोद पाल, निर्देशक मनमीत कुमार, सतीश पाल, इंद्र कुमार गोदवानी, राजेश दिवाकर, दीपक बिष्ट, दयाशंकर पांडे, ललित शर्मा, सुभाष पाल, मनोज गर्ग, मिलन कुमार, अनिल धीमान, संजय शर्मा, राजू दिवाकर, मयंक शर्मा, नीतीश पाल, अभिनव पाल, विशु पाल विनायक कुमार, आयुष ठाकुर, आयुष शर्मा आदि उपस्थित रहे।