मतदाता सूची में नाम जुड़वाने कटवाने के लिए अंतिम 7 दिन शेष,22 जनवरी अंतिम तिथि
1 min read
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है यदि
1. आपने पिछले दिनों में अपना मकान बदला हो । अथवा
2. आपके परिवार में 31 दिसम्बर को कोई सदस्य 18 वर्ष का हो गया हो । अथवा
3.आपके परिवार में बहू आई हो । अथवा
4. वोटर लिस्ट में आपके नाम में कोई गलती हो । अथवा
5. आपकी वोटर आई. आई. डी.गुम गई हो या आपको कलर वोटर आई. डी. बनवाना हो
*तो आप 22 जनवरी 2024 के पहले पहले अपने मतदान केंद्र जाकर कार्यवाही कर लेवें* ।