December 27, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की

1 min read

 

 

ऋषिकेश, दिनांक : 27 दिसंबर 2025

 

ऋषिकेश के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से शिष्टाचार भेंट कीकर ऋषिकेश क्षेत्र के शिवाजी नगर, मीरा नगर, बापू ग्राम, नंदू फार्म सहित अन्य क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

 

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ऐसा व्यावहारिक एवं न्यायसंगत बीच का रास्ता निकाला जाए, जिससे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना भी न हो और आम जनमानस को राहत भी मिल सके।

 

डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों में लंबे समय से निवास कर रही संपूर्ण आबादी की सुरक्षा एवं हितों के संरक्षण के लिए सरकारी स्तर पर स्थानीय निवासियों का पक्ष मजबूती से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में इन क्षेत्रों को राजस्व ग्राम घोषित करने को लेकर आंदोलन भी हुए हैं तथा वर्तमान में यह विषय सरकार के विचाराधीन है।

 

डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि तत्काल इन सभी क्षेत्रों को राजस्व ग्राम की श्रेणी में लाकर भूमि के नियमितीकरण का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाए, जिससे माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी राहत मिल सके और भविष्य में इन क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के अधिकार एवं हित सुरक्षित रह सकें।

 

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में रविंद्र राणा , पिंटू रावत , संजय ध्यानी , सुरेंद्र प्रताप सुमन , लव काम्बोज, ज्योति सजवान , राजू बिष्ट , दिनेश रावत , राजेश कोटियाल , राजेंद्र थंडियाल  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Breaking News