जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा को विश्वकर्मा योजना का विधानसभा संयोजक बनाया गया है l
1 min read
भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी विश्वकर्मा योजना के तहत जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा के निर्देशन मे संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं l जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा को इस योजना का विधानसभा संयोजक बनाया गया है l
विश्व कर्मा योजना के द्वारा सरकार का उद्देश्य छह वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचाना है l जिसमें हस्त शिल्पकार जैसे मूर्तिकार, बढ़ई,नाई, बुनकर, मोची, लोहार पेंटर आदि कलाकारों को लाभ प्राप्त हो सकेगा l
जिले स्तर पर संयोजक एवं सह संयोजक बनाने का उद्देश्य भी यही है ताकि सरकार की योजनाओं को इन लोगों तक पहुंचाया जा सके और ईन कारीगरों की जानकारी सरकार तक पहुच सके l
इस योजना के अंतर्गत जिले स्तर पर शिवकुमार गौतम एवं सत्यपाल सैनी ऋषिकेश, दीवान सिंह एवं जरनैल सिंह डॉईवाला , सुखदेव फरसवान एवं रवीन्द्र यादव सहसपुर, सुरेंद्र चौहान एवं चतर सिंह विकास नगर, नरेश चौहान एवं संजय शर्मा चकराता, गोविंद मोहन एवं राकेश आर्य कैंट, संध्या थापा एवं निर्मला थापा मसूरी, देवेंद्र पाल मोंटी एवं मुकेश प्रजापति राजपुर, संतोष सेमवाल एवं बैजराम रावत रायपुर, राजेश कंबोज एवं वीर नौटियाल धरमपुर के संयोजक एवं सहसंयोजक बनाए गए हैंl