September 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

विनीता भण्डारी की अधजली लाश मिलने से भय का माहौल।

1 min read

मुनि की रेती। 4 दिसम्बर से ढालवाला क्षेत्र से गायब विनीता भण्डारी की आखिरकार काफी खोजबीन के बाद पुलिस महकम्मे को देहरादून वन चौकी के पास सट्टे जंगल मे अधजली लाश मिल गयी है ।इससे नगर में भय का वातावरण बना हुआ कई सवालों को जन्म दे रहा है।पुलिस प्रशासन भी इस कार्यवाही को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जोड़ रहा है।जबकि मामले की सच्चाई तो जाँच पूरी होने के बाद ही पता चल पायेगी।
नगर में इस प्रकार की घटना से लोग वास्तविक सच्चाई से अवगत होना चाहते है।अंकिता भण्डारी के बाद फिर विनीता भण्डारी की अधजली लाश मिलना देवभूमि के लिए अच्छा नही कहा जा सकता है।जितने मुंह उतनी बात लोगों की जहन में है किन्तु सत्य क्या है इसका तो जाँच के बाद ही पता लग पायेगा।मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाना भी सवालों के घेरे में है कि लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी नही थी।

वही दूसरे पक्ष की भूमिका ओर जो खबरे चल रही है वो रहस्यमय है जिन पर पुलिस महकम्मे को ठोस कार्यवाही कर मामला सुलझकर सत्यता को जनता के सामने लाना है। दोषी को सख्त से सख्त सज्जा मिलनी चाहिये।देवभूमि में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नही है बल्कि ऐसे लोगो के लिए जेल ओर फाँसी की सज्जा मुखबर होनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News