September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

बढ़ती ठंड के ठिठुरन में नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं है

1 min read

बढ़ती ठंड की ठिठुरन से जहां आम जीवन अस्त-व्यस्त  हो गया है, वहीं कड़ी सर्दी की ठिठुरन से राहत देने हेतु नगर पालिका क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। सड़क पर ठेली लगाकर मूंगफली ,सब्जी बेचने वाले तमाम वे लोग जिनके पास इस सर्दी से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है  सर्द रातों में सड़क पर जीवन गुजारने वाले वे लोग इंतजार में है कि शासन- प्रशासन ,नगर पालिका परिषद कोई ना कोई उन पर मेहरबान होगा,

आपके संज्ञान में लाना चाहते है करोड़ों रुपए की जगमगाती लाइट पर पैसा खर्च करने वाली नगर पालिका के पास उन गरीब लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं है,  इस  सन्दर्भ में जब हमने एक ठेली वाले को पूछा तो अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति के राज में  इस सम्बन्ध में बोलने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी व्यवस्थाएं खुद-ब-खुद हो जाती थी उनके कार्यकाल में कभी भी बोलने की आवश्यकता नहीं पड़ी थी ।

नगर पालिका परिषद मुनि की रेती के पास सिर्फ बजट नहीं है तो उन गरीब लोगों को बचाव हेतु लकड़ी की व्यवस्था करने  का बजट नहीं है शायद तक व्यवस्था हो गई होती।

देखना है कि नगर पालिका परिषद गरीब लोगों को ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था कर पाएगी यह कब तक संभव है यह देखना है

You may have missed

Breaking News