राo बाo उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली की प्रधानाचार्य श्रीमती उमा श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुई
1 min read
राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली पौड़ी की प्रधानाचार्य श्रीमती उमा श्रीवास्तव अपने पद से सेवानिवृत हो गई है तथा उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ,अन्य कॉलेज के प्रधानाचार्य व बच्चों द्वारा श्रीमती श्रीवास्तव का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह श्रीमती कल्पना रतूड़ी के नेतृत्व में सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं ने विद्यालय के वाद्य बैंड के साथ श्रीमती श्रीवास्तव का स्वागत किया ।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने संबोधन में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा श्रीमती उमा श्रीवास्तव को मृदुभाषी ,व्यवहार कुशल व प्रशासक के रूप में किए गए कार्यों की सराहना की । सेवानिवृत्ति के अवसर पररा उ मा वि बुरांसी के प्रधानाचार्य विभोर कुमार भट्ट द्वारा श्रीमती उमस श्रीवास्तव को एक विदाई प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया ।
श्रीमती उमा श्रीवास्तव सेवानिवृत्ति व सम्मान समारोह में रा इ का सतपुली के प्रधानाचार्य श्री हेमचंद्र केष्टवाल रा उ मा वि बुरांसी के प्रधानाचार्य विभोर कुमार भट्ट ,सी आर सी श्रीमती आशा बुडाकोटि, प्रधानाध्यापक रा प्रा विद्यालय श्रीमती शकुंतला बिष्ट श्री दयाकिशोर बिंजौला।प्रताप सिंह राजेश गुसाईं प्रतिमा बहुगुणा प्रियंका विद्यार्थी सिन्नी मैम कलावती , दिव्या आदि उपस्थित रहे ।