एम आई टी ढालवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
1 min read
एम आई टी ढालावाला संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा भारत गणराज्य के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस अवसर पर संस्थान परिसर में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक श्री रवि जुयाल द्वारा किया गया, संस्थान निदेशक महोदय ने छात्रों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज जो हम सभी एक राष्ट्र के नागरिक के रूप में भारतीय होने का गर्व अनुभव करते है इस अनुभव को प्राप्त करने का सौभाग्य हमे सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचारों और कार्यों द्वारा प्राप्त हुआ है जिन्होंने अपनी लगन कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों से भारत की संपूर्ण रियासतों का विलय कर भारत राष्ट्र को एक संप्रभु राष्ट्र बनाने की आधारशिला रखी, इस अवसर पर संस्थान निदेशक ने रियासतों के भारत में विलय को लेकर अनेक वृतांत सुनाते हुए कश्मीर और हैदराबाद रियासत के विलय के सम्बन्ध में विस्तार से बताया, उन्होंने छात्रों से एकता के महत्व को बताते हुए कहा की राष्ट्र की एकता अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए हमे एक नागरिक के रूप में अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए,
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के डा रितेश जोशी एवम राजेश सिंह द्वारा परिसर में सभी छात्रों और शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई,और भारत माता की जय जयकार और उदघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग से विभागाध्यक्ष श्री अजय तोमर,मुकेश राणा,रविन्द्र असवाल,निशा,आरती तथा शिक्षा विभाग से डा प्रेम प्रकाश पुरोहित, अंशु यादव, शिल्पी कुकरेजा, प्रियंका देशवाल एवं रवि कुमार उपस्थित रहे ।

