देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वo इंदिरा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर मुनि की रेती के इंदिरा गांधी पार्क में उनकी प्रतिमा पर फूल मालाओं से कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
1 min read
आज दिनांक 31 अक्टूबर को नगर कांग्रेस कमेटी मुनि की रेती ढालवाला के तत्वधान में देश की पहली महिला प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर मुनि की रेती के इंदिरा गांधी पार्क में उनकी प्रतिमा पर फूल मालाओं से कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
साथ ही तमाम कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की उनकी शहादत पर याद किया किया गया । देश की प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद करते हुए नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने कहा कि इंदिरा गांधी जी को पूरे देश में आयरन लेडी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था।भारतीय राजनीति में इंदिरा जी की एक अलग पहचान थी अपने कार्यकाल के दौरान इंदिरा जी ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिन्होंने उन्हें पूरी दुनिया में एक ताकतवर नेता की पहचान दी आज भी पूरी दुनिया में उन्हें राजनीति दृढ़ता और उनकी प्रतिभा के लिए जाना जाता है l
श्रद्धांजलि देने वाले कांग्रेस जन शहर अध्यक्ष महावीर खरोला पूर्व प्रदेश महामंत्री दिनेश व्यास प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राणा प्रदेश संयोजक सचिन सेलवान विनोद विजलवान अजय रमोला साभाषद विनोद सकलानी जिला उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव नगर महासचिव विक्की प्रजापति नगर अध्यक्ष sc प्रकोष्ठ प्रमोद कुमार नगर उपाध्यक्ष बलदेव भंडारी सुरेंद्र भंडारी देवी प्रसाद आदि उपस्थित थे

