शरद पूर्णिमा पर होने वाले ग्रहण की सम्पूर्ण जानकारी
1 min read
ज्योतिष विशेषज्ञ.आचार्य पुरुषोत्तम जी महाराज ने बताया कि सूतक काल – 28 अक्टूबर 2023 – शाम 4:05 बजे से सूतक काल प्रारम्भ
ग्रहण का समय – 29 अक्टूबर 2023 – रात्रि 1:05 ग्रहण से 2:24 तक मोक्ष
ज्योतिष विशेषज्ञ.आचार्य पुरुषोत्तम जी महाराज ने बताया की सूतक काल से पहले ही खीर बनाकर खीर में कुशा( घास ) डालकर रख दीजिए एवं ग्रहण के मोक्ष के उपरांत खीर को खुले आसमान के नीचे रख दीजिए,एवम प्रातः काल मंगला आरती के बाद खीर में तुलसी दल छोड़ कर ठाकुर जी को भोग लगा कर प्रसाद रूप ले सकते है

