मां गंगा रामलीला समिति”(रजि0) के तत्वाधान में द्वितीय रामलीला मंचन कार्यक्रम एवं दशहरा उत्सव का समापन राजतिलक के साथ संपन्न हुआ
1 min read
“मां गंगा रामलीला समिति”(रजि0) 14 बीघा,मुनि की रेती के तत्वाधान में द्वितीय रामलीला मंचन कार्यक्रम एवं दशहरा उत्सव का समापन कल दिनांक 25.10.2023(बुधवार)को प्रभु श्री राम के राजतिलक के साथ संपन्न हुआ.रामलीला मैदान, नया पुल, 14 बीघा में उपस्थित सभी क्षेत्रवासी इस द्वितीय दिव्य रामलीला मंचन में भावुक एवं अतिउत्साहित नजर आए कार्यक्रम के मध्य स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति मंच के माध्यम से की गई मुनि की रेती, 14 बीघा में विगत 30 वर्ष पूर्व रामलीला मंचन का आयोजन हुआ था जिसके पात्रों को “मां गंगा रामलीला समिति”(रजि0) ने कल रामलीला मैदान में समिति सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया एवं आगामी तृतीय रामलीला मंचन कार्यक्रम2024 हेतु सुझाव एवं सहायता,परामर्श समिति द्वारा मांगा गया मुख्य रूप से श्री मुकेश पाठक जी(अहिरावण), श्री कृष्ण किशोर बलूनी जी (हनुमान),श्री प्रेम मोहन कंडारी जी (बाणासुर),श्री कुलदीप शास्त्री जी(श्री राम) एवं श्री हृदय राम सेमवाल जी(राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, सेवानिवृत अध्यापक) आदि को समिति द्वारा सम्मानित किया गया. इस द्वितीय रामलीला मंचन के समापन अवसर पर देवेंद्र दत्त जोशी (वरिष्ठ सलाहकार) द्वारा मंच संचालन किया गया समिति द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया l
इस अवसर पर राजपाल राणा(अध्यक्ष), संदीप परमार (कोषाध्यक्ष), , अनिल बडोनी (महासचिव), प्रदीप सकलानी (संगठन मंत्री), अनिल राणा (उपाध्यक्ष), गंगा रावत (मंत्री), अर्पित रावत(मंत्री), जितेंद्र उनियाल(सलाहकार), डॉश्री विकास सूर्यवंशी (सलाहकार), श्री धर्म सिंह (सदस्य)आदि पर उपस्थित रहे.

