November 10, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल खेल प्रतियोगिता मे पावर लिफ्टिंग व डेड लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर कपिल क्षेत्री को सम्मानित किया।

1 min read

 

ऋषिकेश 20 अक्टूबर 2023 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल खेल प्रतियोगिता के 66 किलो वर्ग पावर लिफ्टिंग एवं 66 किलो वर्ग डेड लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर कपिल क्षेत्री को सम्मानित किया।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा बहुत है, उन्हें तराशने की जरूरत है। कहा कि सही समय पर बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिलने पर भविष्य उज्जवल हो सकता है, ऐसा कपिल क्षेत्री ने साबित कर दिखाया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पहले से ज्यादा अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज एशियाई गेम्स में भारत के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बलबूते 107 पदक इतिहास में पहली बार प्राप्त किए हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि कपिल क्षेत्री से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जहां एक और नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है वहीं दूसरी ओर कपिल जैसे होनहार बच्चे अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम विदेश में रोशन कर रहे हैं।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, कृष्ण कुमार सिंघल, छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा, सुरेंद्र रयाल, अनुज पाल, आकाश उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News