कर्तव्यनिष्ठ होने के साथ, लाभांश देने वाले शाखा प्रबंधक हैं प्रदीप उनियाल
1 min read
कर्तव्यनिष्ठ,कार्य के प्रति लगन व मृदभाषी व सरल स्वभाव के धनी तथा सेवा ही धर्म सेवा ही कर्म के सिद्धांत पर अमल करने वाले टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक मुनि की रेती के शाखा प्रबंधक हैं प्रदीप उनियाल, जिन्होंने लगभग 2 वर्ष पूर्व इस बैंक का कार्यभार संभाला था, उस वक्त बैंक मैं खाता धारकों का अभाव था तथा बैंक का लाभांश लगभग 34 लाख था, किंतु प्रदीप उनियाल के पदभार ग्रहण करने के बाद आज बैंक का शुद्ध लाभ 1 करोड़ 37 लाख हो गया है l
अपनी कार्यशैली से लोगों को प्रभावित करने वाले मुनि की रेती शाखा प्रबंधक प्रदीप उनियाल ने बैंक की दशा और दिशा दोनो् बदल दी है तथा बैंक ने अपना लाभांश तो बढ़ाया ही, साथ ही साथ बैंक ऋण वितरण में भी नए आयाम कायम कर चुका है , वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ 50 लाख था तथा वित्तीय वर्ष 2023 -24 में अब तक11 करोड़ का ऋण वितरण कर चुका है l उन्होंने कहा कि करोड़ों के लोन वितरित किए जाने के बावजूद भी एनo पीo एo 2.5% है जो की नगण्य के बराबर है l
शाखा प्रबंधक प्रदीप उनियाल ने बताया कि टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक शाखा मुनि की रेती द्वारा सरकारी योजनाओं होमस्टे , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और दीनदयाल सहकारी कल्याण योजना ,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, आवास योजना के तहत ऋण वितरित किए हैं l
शाखा प्रबंधक प्रदीप उनियाल एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय हमारे प्रेरणा स्रोत जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला को जाता है जिनके मार्गदर्शन में बैंक की शाखा निरंतर प्रगति के पद पर अग्रसर है l

