November 10, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

रामलीला के मंचन से मजबूत होती है संस्कृति : राजपाल खरोला

1 min read

ऋषिकेश : उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला में विगत 10 वर्षों से चल रहे रामलीला मंचन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया ।
खरोला ने कहा की भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं। उनके बताए आदर्शों पर चलकर हम सभी समाज व देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। रामलीला सिर्फ एक मंचन नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति और भी मजबूत होती है।
खरोला ने कहा की रामलीला मंचन करने के अलावा इसमें दी जाने वाली जानकारियों को आत्मसात करना होगा। भगवान राम के बताए आदर्शों पर चलना होगा। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को भी रामलीला के मंचन के दौरान लेकर आएं। ऐसा करने से उन्हें विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होंगी। साथ ही धर्म की ओर रूझान भी बढ़ेगा।
खरोला ने रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा किए गए स्वागत एवं सम्मान के लिए उनका हृदय से धन्यवाद किया और सभी रामलीला मंचन के कलाकारों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी| कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष बहादुर सैनी , उपाध्यक्ष पूरण मोघा ,ए०के० सिंह, गोपाल गिरी, प्रदीप नागर, सचिव ऋषि राम शर्मा, अजय , निर्देशक बाबूराम प्रजापति, महेश पवार ,कोषाध्यक्ष सूचित झा मुकेश भट्ट, दिलबर पवार, राजेंद्र चौधरी, आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News