November 5, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड में भी मिलेगीं जनता को दिल्ली जैसी सुविधाएं- डॉ0 राजे नेगी

1 min read

ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी राजे नेगी का पार्टी कार्यकर्ता द्वारा नेपाली फोन में स्थित पार्टी कार्यालय में बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया l

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि प्रदेश मेें आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आम आदमी के ऊपर बढ़ रहे बोझ को कुछ कम करने के लिए पार्टी काम करेगी। पार्टी सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतेगी।कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में यहां भी जनता को दिल्ली की तरह सुविधाएं दी जायेंगी।उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों की तरह शिक्षा मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए पार्टी काम करेेगी।जब तक प्रत्येक परिवार से हर एक बेरोजगार युवा को रोजगार नही मिल जाता तब तक उनकी बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से मदद की जायेगी। स्वागत एवंं अभिंनदन करने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल,जिला अध्यक्षअमित बिश्नोई,मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल, दिनेश कुलियाल, डॉ हरवेंद्र त्यागी,चन्द्रमोहन भट्ट,धनपाल रावत, राजेन्द्र जुगरान,कुलदीप राणा,योगाचार्य भारती,गुरुप्रीत सिंह,विक्रांत भारद्वाज,नरेन सिंह,पंकज गुसाईं,सत्येंद्र नेगी समेत दजनो कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News