विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शिष्टाचार भेंट की।
1 min read
ऋषिकेश 7 अक्टूबर l विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान तीनो ही नेताओं ने प्रदेश के विकास से संबंधित एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा वार्ता कीl
श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह केवल औपचारिक मुलाकात थी जिसमें प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा वार्ता हुई।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के सम्पन्न होने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से कुछ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा वार्ता हुई।इस अवसर पर भराड़ीसैंण में विधान भवन के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को दिए गए निमंत्रण को लेकर भी चर्चा वार्ता की गयी।

