मुनी की रेती पुलिस की सराहनीय भूमिका l
1 min readमुनी की रेती: पुलिस के यहां लगभग 1 घंटे के अंदर तपोवन निवासी कविता कंडवाल की स्कूटी बरामद कर उनके हवाले की इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष मुनी की रेती अहम भूमिका रहीl
प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता कंडवाल अपनी स्कूटी यूके 05791 स्कूटी लेकर कैलाश गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर मैं दवाई लेने पहुंची जैसे ही दवा लेकर वह मेडिकल से बाहर आई तो पाया की उसकी स्कूटी जिस स्थान पर खड़ी थी वहां से गायब हो गई ,जिस पर कविता कंडवाल ने पुलिस को उपरोक्त मामले की पूरी जानकारी दी, इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शीशम झाड़ी से उपरोक्त स्कूटी को बरामद कर कविता कंडवाल को वापस लौटा दी l
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी एक व्यक्ति उपरोक्त स्कूटी को गलती से अपनी स्कूटी समझ कर ले गया तथा अपनी स्कूटी उपरोक्त जगह पर ही छोड गया था
उपरोक्त मामले में अपनी राय व्यक्त करते हुए तपोवन निवासी कविता कंडवाल में थानाध्यक्ष मुनी की रेती कमल सिंह भंडारी चौकी प्रभारी कैलाश गेट पांडे व सहयोगी देवराज की भूमिका की सराहना की है

