पिकअप सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई, एक महिला की मौके पर मृत्यु
1 min readथत्यूड़-काण्डा जाख लिंक मार्ग पर 01 पिकअप सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमे कुल 06 लोग सवार थे। एक महिला की मौके पर मृत्यु व अन्य 05 लोग घायल हुए, जिन्हें 108 व निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड़ ले जाया गया।