November 1, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर, अपने आवास पर संत समाज से मुलाकात की एवम आशीर्वाद लिया.

1 min read

*
देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मान पुष्कर सिंह जी धामी ने अपने आवास पर, अखिल भारतीय संत समिति एवम विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महा मंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज, श्री क्षेत्र रामटेक के पीठाधीश्वर स्वामी अजय रामदास भैय्या जी, तुलसी मानस मंदिर के श्री महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज सहित मिलने आए संत समाज के एक उच्चास्तरीय प्रतिनिधिमंडल से शिष्टाचार भेंट की। तथा उनसे आशीर्वाद लेकर आज चारधाम यात्रा की शुरुआत की घोषणा की। स्वामी दयाराम दास जी ने उनसे सारे उत्तराखंड में मठ मंदिरों, प्रमुख तीर्थस्थलों के आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमणों को रोकने, आश्रमों में आपराधिक तत्वों के प्रवेश कर कब्जा जमाने के प्रयासों, देवस्थलों के नजदीक खुल रही मदिरा की दुकानों को तत्काल हटवाने, भोली भाली लड़कियों को बहला फिसला कर लव जिहाद करने आदि को लेकर विस्तार से चर्चा कर इनको रोकने तत्काल कड़े कदम उठाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर स्वामी अजय रामदास भैय्या जी ने मुख्यमंत्री जी द्वारा, प्रदेश में नियम विरुद्ध बनाई गई मजारों सहित विभिन्न अतिक्रमणों को हटवाने हेतु जो कार्यवाही की जा रही है, उसकी प्रशंसा की, उनसे आगे भी ऐसा कड़ा दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी, समाज विरोधी एवम गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध इसी प्रकार के कड़े कदम उठाने का आव्हान किया । साथ ही विरक्त वैष्णव मंडल के स्वामी श्री रवि शास्त्री जी सहित अन्य संतो ने आजादी के पश्चात प्रथम बार, मुख्यमंत्री  द्वारा अतिथि देवोभव का पालन करते हुए चारों प्रमुख यात्राओं का शुभारंभ पुष्पवर्षा के माध्यम से किए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की एवम विगत दिनों जम्मू कश्मीर में सेना पर पाकिस्तानी आतंकवादी के बड़े हमले की घोर निंदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News