क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने लालपानी में कूड़ा निस्तारण प्लांट के संदर्भ में नगर निगम व स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की।
1 min read
ऋषिकेश 20 अप्रैल 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने लालपानी में कूड़ा निस्तारण प्लांट के संदर्भ में नगर निगम व स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने समस्या निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि किस कारण लाल पानी में कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय निवासी लगातार विरोध कर रहे हैं। इसका समुचित समाधान होना चाहिए।
डा. अग्रवाल ने बैठक में कहा कि पूर्व में नगर निगम की ओर से लालपानी में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद लालपानी से उक्त प्लांट को न बनाने के लिए प्रस्ताव पारित हुआ, जिससे जनता के सामने असमंजस की स्थिति बनी।
डा. अग्रवाल ने कहा कि गोविंद नगर मैं वर्षों से कूड़ा ढेर के रूप में बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी दुर्गंध व संक्रामक रोग की संभावना से परेशान है। ऐसे में वहां से कूड़ा हटाया जाना निश्चित है। मगर, इसका भी हल निकाला जाना चाहिए।
डा. अग्रवाल ने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देशित कर कहा कि जनता की मांग को लेकर नया स्थल तलाशा जाए समाधान निकाला जाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय, एसएसआई आदि उपस्थित रहे।

