November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छिद्दरवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

1 min read

 

ऋषिकेश 10 मार्च 2023 ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छिद्दरवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की और मातृ शक्ति को समाज व राज्य की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा बनाई जाने वाली नीतियों में महिलाएं हमेशा प्राथमिकता पर रही हैं।

छिद्दरवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण में महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया है। एक ओर जहां प्रदेश की मातृशक्ति ने पूरे समाज को विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाया, जूझना सिखाया, वहीं दूसरी ओर हर परिस्थिति में जीतना भी सिखाया है। राष्ट्र-निर्माण में महिलाएं, पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र तथा राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए मिलकर सभी प्रकार के प्रयत्न कर रही हैं। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा निरंतर प्रयास है कि महिलाओं के जीवन स्तर को जितना अधिक हो सके उतना ऊपर उठाया जा सके।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही ‘मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना‘, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, लखपति दीदी योजना, महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करने और पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर सामाजिक न्याय की बात हो, हर क्षेत्र में महिलाओं को शक्ति संपन्न बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। बेटी के पैदा होने पर महालक्ष्मी किट दी जा रही है। 12वीं पास करने पर नंदा-गौरा योजना के तहत बेटियों को 51 हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। विभाग द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष समा पंवार, अध्यक्ष एनआरएलएम प्रमिला पंवार, अध्यक्ष महिला मंगल दल सुशीला नेगी, विमला नैथानी, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, बलविंदर सिंह, भूपेंद्र रावत, शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम रांगड़, कमलदीप कौर, जागृति रावत, उमा कैंतुरा, रीना नेगी सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News