September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थानों पर बढ़ रहे मांस मदिरा के चलन को प्रतिबंधित किया जाए : संत समिति

1 min read

मुनी की रेती : प्रांतीय बैठक अखिल भारतीय संत समिति के द्वारा श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में की गई l
महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास जी की अध्यक्षता में महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज के पावन सानिध्य एव कार्यक्रम का संचालन रामानुजाचार्य गोपालचार्य महाराज ने किया
इन विषयों पर हुई संत समाज की चर्चा सनातन धर्म की रक्षा हेतु संतो के द्वारा चिंतन ,अफगानिस्तान मुद्दे पर भारत सरकार की भूमिका पर चिंतन मनन किया गया l
देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थानों पर बढ़ रहे मांस मदिरा के चलन को शीघ्र अति शीघ्र प्रतिबंधित किया जाए
त्रिवेणी घाट पर मंदिर के सामने जूता घर हटाए जाने पर महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई जी का आभार प्रकट किया गया देव भूमि पर बढ़ते हुए वी विधर्मीयो पर रोक लगाने हेतु चिंतन मनन
प्रांतीय बैठक के मुख्य अतिथि  कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल  ने सभी संतों का आशीर्वाद वह संतो को पुष्पा हार पहना कर संतों का लिया आशीर्वाद लिया lप्रांतीय बैठक में माननीय सुबोध उनियाल जी के पहुंचने पर समस्त अखिल भारतीय संत समिति एवं विरक्त वैष्णव मंडल द्वारा समस्त संत समाज ने माननीय सुबोध उनियाल जी को उत्तरीय उड़ा कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया
इस अवसर पर सुबोध उनियाल ने कहा कि संतों का आशीर्वाद हमारे मार्गदर्शन का काम करता है  उन्होंने कहा कि  समस्त संत समाज की समस्याएं सुनी तथा भारी बारिश के कारण आश्रम मठ मंदिर में मलवा एवं पहाड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए मठ मंदिर में अधिकारियों को अति शीघ्र कार्रवाई करने को कहा l
युवा संत समाज की ओर से तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवी शास्त्री कृष्ण कुंज आश्रम के महंत रामानुजाचार्य गोपालाचार्य जी महाराज महंत महावीर दास महंत प्रमोद दास महंत मनोज द्विवेदी महेंद्र जगदीश प्रपन्नाचार्य मैं भी सुबोध उनियाल जी को उत्तरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास जी महाराज महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज रामानुजाचार्य गोपालाचार्य श्री महंत बिंद्रावन दास महाराज महंत सुरेश दास सुदर्शनाचार्य योगीराज अखंडानंद हरि शरण दास नारायण दास श्याम दास अजय रामदास दीपक दास पवन दास संतोष मुनि विष्णु दास नरसिंह चैतन्य सुनील नौटियाल संदीप मटियाल डॉक्टर हेतराम मंमगाई अभिषेक शर्मा राम चौबे अमित सक्सेना मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती वैभव थपलियाल देवेश उनियाल गौरव गणेश दास महाराज आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News