December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के 37 वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ

1 min read

ऋषिकेश  :  रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के 37 वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ l गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव के उपलक्ष में श्री रामायण प्रचार समिति का 37 वां वार्षिक उत्सव कलश यात्रा के साथ विधिवत शुरू हो गया कलश यात्रा में श्री दर्शन महाविद्यालय श्री वेद महाविद्यालय भरत मंदिर संस्कृत महा विद्यालय के ऋषि कुमारों के द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण कर शंख ध्वनि घंटे घड़ीयालो के‌ साथ महामंडलेश्वर महंतों के द्वारा कलश यात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी सभी ने राम नाम के झंडे पकड़े हुए थे राम नाम के जयघोष के साथ कलश यात्रा नगर भ्रमण करती हुई मालवीय मार्ग देहरादून रोड क्षेत्र रोड झंडा चौक सुभाष चौक भरत मंदिर से होती हुई त्रिवेणी घाट पहुंचकर रामायण चरित मानस का पूजन कर पुनः बैंड बाजों के साथ घाट रोड से होती हुई रेलवे रोड से तुलसी मानस मंदिर पहुंची जगह जगह कलश यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया l
कलश यात्रा में नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई ,जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज महामंडलेश्वर ,स्वामी दयाराम दास महाराज
रामटेक पीठाधीश्वर श्री अजय भैया महाराज
,जगदीश प्रपन्नाचार्य, महंत प्रमोद दास पंडित वेद प्रकाश मिश्रा, स्वामी विजयानंद सरस्वती महाराज स्वामी अखंडानंद महाराज स्वामी परमानंद महाराज
10 दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव कलश यात्रा के पश्चात तुलसी मानस मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रुप से किया गया तथा  जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामीकृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में किया गया जिसमें महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई कार्यक्रम संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज‌ एवं महामंडलेश्वर महंतों के द्वारा किया गया l

इस अवसर पर महंत रविप्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि प्रात कालीन नवाहृन पाठो के ब्यास पंडित वेद प्रकाश मिश्रा के द्वारा संगीतमय रामायण के पाठों का गुणगान किया जाएगा l
संध्याकालीन कथा के मुख्य व्यास स्वामी कृष्णाचार्य महाराज के द्वारा राम कथा सुनाई जाएगी
अवसर पर समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम समाज में उत्कृष्ट कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण कोविड-19 के काल में अपनी विशेष सेवा के लिए गंगा सेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा
इस अवसर पर चंद्रवीर पोखरियाल, राजीव लोचन मनमोहन ,अभिषेक शर्मा, रमाकांत भारद्वाज, मदन मोहन शर्मा ,हरीश ढिगडा, कमल सिंह राणा, पंकज शर्मा पार्षद ,रीना शर्मा ,नवल कपूर, श्याम अरोड़ा ,मदन शर्मा, अशोक कुमार अरोड़ा ,विवेक गोस्वामी ,सुशील नौटियाल ,कैलाश केशव सेमवाल ,संजीव कुकरेती, आचार्य गीता राम चमोलीआदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News