सुराज सेवा दल पहुंचा कैग की शरण में’
1 min read
देहरादून : पिटकुल एवं उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में टेंडर घोटालों, ट्रांसफार्मर घोटालों ,बिजली क्रय एवं विक्रय घोटालों, महंगी बिजली खरीदकर आधे से भी कम दामों में उद्योगपतियों को बेचकर प्रदेश को करोड़ों की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले! फर्जी कंपनियां बनाकर टेंडर प्राप्त कर विभाग को हानि पहुंचाने सहित 10 बिंदुओं पर सुराज सेवा दल ने प्रिंसिपल अकाउंट जनरल(पैग) अकाउंट्स महालेखाकार भवन कौलागढ़ देहरादून के माध्यम से भारत के वित्त नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (कैग) को विशेष संप्रेक्ष जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है !
सुराज सेवा दल ने उत्तराखंड सरकार के प्रोक्योरमेंटस रूल्स को ताक पर रखकर सबसे कम दर वाली कंपनी मैसेज एलस्टाम को टेंडर अवार्ड न देकर मैसर्स आई एम पी को जो कि 160 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति के लिए अधिकृत नहीं थी और टेंडर विग में 2 नंबर पर थी ,को टेंडर अवार्ड करने पर लगाई गई आपत्ति के साथ लगभग 50 करोड़ के टेंडर घोटाले का पर्दाफाश करने व 10 बिंदुओं पर भी विशेष संप्रेक्ष जांच कराने की पुरजोर अपील की है

