पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बरसात की स्थिति से निपटने के लिए, संभाला मोर्चा
1 min read
लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण नगर पालिका क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है किंतु नगर पालिका परिषद मुनि की रेती की प्रथम महिला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लगातार क्षेत्र में भारी वर्षा के बावजूद घूम रही है तथा जनता के दुख दर्द को दूर करने का भरसर प्रयास कर रह रही है l
आज सुबह चंद्रभागा नदी के किनारे जब बन्धा टूटने की खबर आई तो पालिका अध्यक्ष लगभग 3 बजे सुबह उस स्थान पर पहुंच गयी और तब तक मौके पर मौजूद रही जब तक पानी जलस्तर घटा नहीं तथा स्थिति का जायज लेने के बाद जो कुछ नगरपालिका स्तर पर करना संभव था ,उसे करने का प्रयास किया और जिस हेतु शासन प्रशासन की मदद की आवश्यकता थी, उसके लिए उच्च अधिकारियों शासन प्रशासन से बातचीत की और लोगों की मदद करने के साथ-साथ हर संभव सहायता उपलब्ध कराई ।
पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण लगातार हर मोर्चे पर कमान संभाल रही है तथा जनता के बीच अपनी कार्य शैली की छाप छोड़ने में कामयाब होती नजर आ रही हैं ।