September 14, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कुम्भ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर बुलाई गई सीएम  पुष्कर सिंह धामी की बैठक में अपने सुझाव रखे।

1 min read

 

 

ऋषिकेश 03 सितंबर 2025।

 

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कुम्भ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर बुलाई गई सीएम  पुष्कर सिंह धामी की बैठक में अपने सुझाव रखे।

 

सचिवालय में आयोजित बैठक में डॉ अग्रवाल ने सुझाव दिया कि शाही स्नान की जगह अमृत स्नान नाम दिया जाए। जब जल बंदी कम हो तो स्थानीय व्यापारियों को भरोसे में लेकर समन्वय किया जाए।

 

डॉ अग्रवाल ने सुझाव दिया कि बारिश के बाद सर्वप्रथम मुख्य मार्गो को सुधारा जाए। चंद्रभागा और गौरीशंकर मंदिर स्टर्डिया कॉलोनी गली नंबर 03 के समीप पुल बनाया जाए।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि अस्थापथ व गंगा घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाए। नेपाली फार्म से ठाकुरपुर, खदरी, श्यामपुर होते हुए लक्कड़घाट मार्ग पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में बनाया जाए।

 

डॉ अग्रवाल ने सुझाव दिया कि पशुलोक, कृष्णा नगर में रोड बनाई जाए। श्यामपुर पुलिस चौकी के बगल से नटराज जाने वाला मार्ग दुरुस्त किया जाए। हरिपुरकलां में अधिकांश आश्रम आते हैं, ऐसे में वहा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना रहेगा, की रोड बनाई जाए।

 

डॉ अग्रवाल ने आने वाली बैठक में डीआरएम रेलवे से ट्रैक किनारे बसी बस्तियों के समीप ट्रैक के दोनों ओर रेलिंग लगाई जाए, जैसे अनेक सुझाव रखे।

 

बैठक में विभिन्न विधायकगण, शासन के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News