September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

श्री देव सुमन जयंती के अवसर पर ‘दैणी स्वयंसेवी संस्था’ के तत्वाधान में रक्त शिविर कैंप व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

1 min read

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 44;

 

श्री देव सुमन जयंती के अवसर पर ‘दैणी स्वयंसेवी संस्था ‘के तत्वाधान में ‘गंगा रिजॉर्ट’ मुनि की रेती में रक्त शिविर कैंप व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि रक्तदान का अर्थ,  व्यक्ति को जीवन दान देना है ,हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है इसलिए जीवन को बचाने हेतु रक्तदान अवश्य करें ।
गोष्टी को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने महिलाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र की जनता ने मुझे इस पद पर सुशोभित किया है , मैं उस विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगी तथा मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस नगर पालिका को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नंबर वन नगर पालिका बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं और रहूंगी।
इस अवसर पर श्री देव सुमन के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह श्री देव सुमन झुके नहीं बल्कि उन्होंने अपनी बात को मनवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी, ठीक इसी तरह हम सच्चाई के पथ पर चलेंगे ,लड़ेंगे और सफलता अवश्य हासिल करेंगे।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष इंदिरा आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु बिजल्वाण ,सभासद स्वाति पोखरियाल, सभासद बृजेश गिरी आदि ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम में इंटरनेशनल कराटे चैंपियन में रजत पदक हासिल करने वाले सार्थक सेमवाल को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सभासद रेखा पैन्यूली, सभासद उषा नेगी, सभासद लक्ष्मण भंडारी ,शूरवीर सिंह चौहान ,भगवती उनियाल,राजेश रावत, बलदेव भंडारी, श्रीमती सीमा बिजल्वाण, श्रीमती मंजू बहुगुणा ,आरती चौहान ,श्रीमती शैला खंडूड़ी, उर्मिला मधुर ,सत्यभामा आदि अन्य महिलाएं उपस्थित थी ।

Breaking News