मां गंगा रामलीला समिति ने 22 वें इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में “रजत पदक” हासिल करने के लिए सार्थक सेमवाल को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित!
1 min read
आज दिनांक 24-05-2025 को मां गंगा रामलीला समिति(रजि.) 14 बीघा परिवार के द्वारा क्षेत्रीय प्रतिभा मास्टर सार्थक सेमवाल पुत्र श्री सुभाष सेमवाल वार्ड 5, 14 बीघा मुनि की रेती को श्रीलंका में आयोजित 22 वें इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में “रजत पदक” हासिल करने के लिए सम्मान पत्र एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संदीप परमार (अध्यक्ष) मां गंगा रामलीला समिति (रजि.) द्वारा की गई जिसमें अध्यक्ष द्वारा मास्टर सार्थक सेमवाल जी को शुभकामना प्रेषित की गई एवं उनको सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया !
कार्यक्रम में श्री हृदयराम सेमवाल जी (सेवानिवृत अध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित) एवं श्री अजय रमोला (समाजसेवी), श्री देवेंद्र दत्त जोशी जी (मुख्य सलाहकार) श्री अनिल बडोनी (महासचिव) श्री जितेंद्र उनियाल (कोषाध्यक्ष) श्री प्रदीप सकलानी (संगठन मंत्री) श्री अर्पित रावत (मंत्री) श्री गंगा रावत (मंत्री) श्री सौरभ रणकोटी (सह कोषाध्यक्ष) श्री विजेंद्र रावत (मंत्री) एवं श्री अमित भंडारी सदस्य उपस्थित रहे !