जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकालकर एवं गंगा आरती कर पहलगाम में मारें गये लोगो की आत्मा शान्ति हेतु प्रार्थना की गई
1 min read
आज जानकी सेतु गंगा घाट मुनि की रेती पर ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में पहलगाम में मारें गये लोगो को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल जलाकर एवं गंगा आरती कर उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुखद घटना में शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि पहलगांम में जो कयराना हमला आतंकवादियों ने किया उससे आज पूरा देश दुखी है आज पूरे देश में आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ पुतले फूके जा रहे हैं और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। आज पूरा देश इस दुख की घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है।
युवा नेता अजय रमोला ने कहा कि गंगा आरती में श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए आरती एवं कैंडल जलाकर मृतक आत्माओं की शांति की प्रार्थना की गई। नगर कांग्रेस कमेटी मुनि की रेती ढलवाला द्वारा सभी श्रद्धालुओं के साथ कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल, हरिओम शर्मा,अनिल रावत, अजय रमोला,नंदन टोडरिया, दिनेश भट्ट, मनोज शर्मा, महावीर खरोला, सुरेंद्र भंडारी, लक्ष्मण राजभर, अभिषेक भट्ट, दिलबर रावत, सचिन सेलवान आदि उपस्थित रहे।