सोनू निगम निजी यात्रा पर सपरिवार पहुंचे ऋषिकेश l
1 min read
ऋषिकेश ; मशहूर गायक सोनू निगम अपनी पत्नी व परिवार सहित निजी कार्यक्रम के तहत तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे l
सोनू निगम उसके परिवार के तीर्थ नगरी पहुंचने पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने गंगा पूजन कर उन्हें गोमुख का पवित्र जल भेंट किया l
इस अवसर पर सोनू निगम ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े भाग्य की बात है कि मुझे पदम श्री मिलने के बाद मुझे गोमुख का पवित्र जल संतो के हाथों से मिल रहा है मां मुझे ऋषिकेश बुला लेती है वह अपने परिवार के संग एक दिवसीय अपने निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे l
इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य नवीन चंद्रा सिद्धार्थ आदि लोग उपस्थित थे l