नगर में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन माँ सुरकण्डा देव डोली ओर सामाजिक कार्यकर्ता नीलम बिजल्वाण के सँयुक्त तत्वाधान में
1 min read
मुनि की रेती: माँ सुरकण्डा देव डोली के प्रमुख अजय बिजल्वाण व सामाजिक कार्यकर्ता नीलम बिजल्वाण के सँयुक्त प्रयास से उत्तराखण्ड के लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य ओर कैंसर सम्बन्धी सभी जांच सुविधा शिविर का आयोजन कल 7 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से दो बजे तक ओ पी ड़ी की सुविधा प्रदान की जायेगी।
इस जांच शिविर में नीलम बिजल्वाण के अनुसार नाक, कान, गले (ENT), स्त्री रोग विशेषज्ञ,क्लिनिकल मौखिक परीक्षण, क्लिनिकल स्तन परीक्षण, पेप स्मीयर परीक्षण, उच्च एवं निम्न रक्तचाप, बालरोग विशेषज्ञ सहित शुगर एवम अन्य रोगों से सम्बंधित चिकित्सक अपनी सेवाएं देकर रोग का निदान करने में सहायता प्रदान कर दवाई वितरित करेंगे।
देव डोली के उपासक अजय बिजल्वाण ओर सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देने वाली नीलम बिजल्वाण ने क्षेत्रीय जनता से अनुरोध कर इस स्वास्थ्य शिविर में लाभ उठाने का अनुरोध किया है।साथ ही उनके द्वारा किसी भी पीड़ित, दुःखित ओर आर्थिक तंगी का शिकार जो स्वास्थ्य लाभ से वंचित है उसको स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर में भेजने का भरसक प्रयास करे।मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है जिसमे अन्न ओर स्वास्थ्य लाभः का प्रयास हमारे माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने जनता से सहयोग और मानव सेवा के लिए की जा रही योजनाओं में योगदान करने की अपील की है।