बदरीनाथ से माणा पास (समुद्र सतह से 5632 मीटर की ऊंचाई पर) तक आयोजित बाइकर्स एवं साइकिल रैली में 140 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
1 min read
स्की माउन्टेरिंग एसोसिएशन एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर 2024 को बदरीनाथ से माणा पास (समुद्र सतह से 5632 मीटर की ऊंचाई पर) तक आयोजित बाइकर्स एवं साइकिल रैली में 140 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त रैली को समुद्र सतह से सर्वाधिक ऊंचाई एवं 140 रिकॉर्ड प्रतिभागियों के कारण “इण्डिया बुक आफ रिकार्ड” में दर्ज किया गया जिसके प्रमाण पत्र प्रबंध निदेशक महोदय एवं महाप्रबंधक पयर्टन महोदय को भेंट किये गये। गढ़वाल मण्डल विकास निगम के M D sir एवं GM T sir का सहयोग के लिए आभार जिस कारण गढ़वाल मण्डल विकास निगम का नाम “इण्डिया बुक आफ रिकार्ड” में दर्ज हो पाया और निगम को यह सम्मान मिला।