एम आई टी ढालवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
1 min read
एम आई टी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। संस्थान के निदेशक रवि जुयाल जी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी इस रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छता के न होने पर होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता रैली एम आई टी संस्थान ढालवाला से होकर चौदह बीघा के वार्ड नम्बर 09, 12, 14 से होकर पुष्पा बडेरा विद्यालय से विभिन्न स्वच्छता नारों के साथ लोगों को स्वच्छता की महत्वता को बताती हुई संस्थान में आकर समाप्त हुई।
इसी अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रितेश जोशी एवं राजेश चौधरी और संस्थान के समस्त प्राध्यापक और स्वयंसेवी उपस्थित रहे।