September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नई टिहरी शहर मे होगी प्रथम बार शतरंज प्रतियोगिता

1 min read

 

 

नई टिहरी शहर मे प्रथम बार ओपन चेस शतरंज का टूर्नामेंट् 8-9 जून 2024 को किया जा रहा है।

गढ़वाल सोसाइटी ऑफ चेस प्रमोशन देहरादून के द्वारा नई टिहरी शहर में होटल भरतमंगलम मे यह शतरंज प्रतियोगिता कराई जायेगी । उनके द्वारा यह शतरंज प्रतियोगिता अभी केवल उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए रखी गयी है, इसका उद्देश्य जिले की होनहार मेधावी शतरंज प्रतिभाओं को तरासना और उनको उचित मंच प्रदान करना है। इसके अंतर्गत ओपन कैटिगरी फॉर आल और अंडर 13 और अंडर 16 उम्र वर्ग कैटिगरी के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

शहर मे पहली बार हो रही इस चेस प्रतियोगिता से टिहरी के शतरंज प्रेमियों में खुशी की लहर है। स्थानीय शतरंज प्रेमियों ने इसे बहुत अच्छी पहल बताया है।

नई टिहरी शहर मे इस टूर्नामेंट को करवाने मे समाज सेवी श्री अनसूया प्रसाद नौटियाल और श्री सोहन चौहान का विशेष प्रयास रहा है।

You may have missed

Breaking News