September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला ऋषिकेश में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई l 

1 min read

आज 30 मार्च 2024 को भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला ऋषिकेश में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई l

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही l

इस अवसर पर श्री कोश्यारी ने कहा कि चुनाव का समय आ गया जिसमें एक तरफ कॉंग्रेस अपनी ज़मानत बचाने के लिए मेहनत कर रहीं हैं वहीं हमको अपना मतदान बढ़ाने के लिए मेहनत करनी है l इसके लिए मतदाता को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करना है और अधिक से अधिक मार्जिन से अपने प्रत्याशी को जीत दिलानी है l

इस अवसर पर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबके हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस परिवारवाद पर आधारित पार्टी है l इसलिए हमें परिवारवाद के खिलाफ राष्ट्र हित को ध्यान रखकर वोट करना है और मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाकर देश के विकास में भागीदारी करनी है l मतदान अधिक हो इसके लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का प्रयास करना है l

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा की घड़ी आ चुकी है और इस परीक्षा की घड़ी में एकजुट होकर के निजी स्वार्थ को दरकिनार करके पार्टी के हित में, देश के हित में कार्य करना है और तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है l

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, महामंत्री दीपक धमीजा,मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार , सुरेंद्र सुमन एवं दिनेश पायल, कपिल शर्मा ,,हरीश आनंद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, इंद्र कुमार गोदवानी ,जयंत शर्मा, माधवी गुप्ता, संजय शास्त्री, जितेन्द्र अग्रवाल,,ज्योति सजवान, राजकुमारी जुगरान, प्रदीप दुबे, अनिल ध्यान कमला गुनशोला, सुशीला बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

You may have missed

Breaking News