September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

एमo आईo टीo का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) में सात दिवसीय शिविर का विधिवत समापन

1 min read

श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में MIT ढालवाला एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तिम दिवस पर प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ नियमित प्रार्थनासभा ,योगाभ्यास ,प्राणायाम एवं लक्ष्यगीत के साथ किया गया ,तथा छात्र छात्राओं द्वारा शिविर की साफ सफाई की गई ,तत्पश्चात अल्पाहार करने के उपरान्त शिविर स्वच्छता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

इसके बाद मध्यान भोजन के बाद सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में परमानंद महाराज संचालक मधुबन आश्रम ऋषिकेश एवं आर०के० पोखरियाल , जिला स्कॉउट एंड गाइड समन्वयक एंड ट्रेनर टिहरी गढ़वाल शामिल थे ,इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना से की गई तत्पश्चात सभी मुख्यअतिथियो के लिए स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गढ़वाली नृत्य ,हिमांचली नृत्य, पंजाबी नृत्य ,हिंदी गानों पर अपनी प्रस्तुति से सभी को मनमोहित किया ,

तत्पश्चात अपने आशीर्वाद वचन के रूप में परमानंद महाराज ने सभी को आध्यात्म ज्ञान से रूबरू कराया तथा बताया कि आत्मा को किस प्रकार निरोग रखना है ,ओर इसी क्रम में आर०के० पोखरियाल ने भी स्वयंसेवको को संबोधित किया ,उन्होंने स्वयंसेवियों को तालियों का अभ्यास कराया तथा सात दिवसीय शिविर के क्रियाकलापों को सराहा तथा आगे के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई। तदोपरांत छात्र छात्राओं ने अपने इस सात दिवसीय अनुभवों को साझा किया ।

,इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ० रितेश जोशी जी ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी , एवं इसी क्रम में पूजा पुरोहित एवं राजेश चौधरी ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्र छात्राओं को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की , एम आई टी संस्थान का यह शिविर कबीर चौरा आश्रम में सफलतापूर्वक पूरा कराया गया , राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवम लक्ष्यगीत के माध्यम से कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।फिर स्वयंसेविको को उनके सात दिवसीय शिविर के प्रमाणपत्र से नवाजा गया और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई।

You may have missed

Breaking News