राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का छठवें दिन का शुभारंभ योगाभ्यास के साथ किया गया
1 min read
श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में एमआईटी ढालवाला एन एस एस यूनिट द्वारा सात दिव्य विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रातःकाल वेला का उद्घाटन योगाभ्यास के साथ, पूर्व सूर्यनमस्कार, अनुलोमविलोम, व्यायाम आदि प्रकार के क्रियाकलाप शामिल रहे, और छात्र शिक्षक शामिल रहे शिविर की सफाई की गई, अल्पाहार करने के लिए अल्पाहार करने के बाद रैली शुरू हुई, विश्व जल दिवस के उपलक्ष में रैली का उद्घाटन नारियों के साथ “जल बचाओ-जीवन बचाओ” “जल ही जीवन है” “जल की रक्षा देश है” की सुरक्षा”कबीर चौरा आश्रम से शुरू हुआ चार बैच वार्ड नंबर 6,7,8 में लोगों से बातचीत करते हुए चंद्रभागा पुल क्रॉस के पास एक नुक्कड नाटक का समापन हुआ, रैली का अंतिम उद्घाटन फिर से शुरू हुआ, पांच के स्मारकों से नालों के पुनः आरंभ कबीर चौरा आश्रम में प्रवेश के साथ ही रैली में स्वतंत्रता अभियान भी शुरू किया गया।
समयकालीन सत्र में एमआईटी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता रवि कुमार ने जीवन मूल्य एवं व्यवहारिक शिक्षा पर अपने विचार रखे।मौके पर अशुंन यादव भी उपस्थित रहे।