एम आई टी का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय शिविर प्रारम्भ
1 min read
श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में MIT ढालवाला एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ योगाभ्यास के साथ किया गया ,जिसमें सूर्यनमस्कार ,अनुलोमविलोम, व्यायाम आदि प्रकार के क्रियाकलाप शामिल रहे ,तथा छात्र छात्राओं द्वारा शिविर की साफ सफाई की गई ,तत्पश्चात अल्पाहार करने के बाद रैली को प्रारंभ किया गया ,
गंगा स्वच्छता एवं नमामि गंगे परियोजना के तहत स्पर्श गंगा अभियान रैली का शुभारंभ कबीर चौराहा आश्रम के सरसंचालक महंत कपिल मुनि जी ने झंडी दिखाकर किया,यह रैली NSS स्वयंसेवियों द्वारा गंगा स्वछता अभियान पर आयोजित की गई ,जिसकी शुरुआत कबीर चौरा आश्रम के प्रांगण से खूब जोरदार नारों के साथ प्रारंभ होते हुए कैलाश गेट के मार्ग से जानकी सेतु की ओर गयी, जहाँ स्वयं सेवियों ने राधाघाट की सफाई एवं नारों के साथ जनता को जागरूक तथा स्वच्छता का संदेश पहुँचाया,
रैली का अंतिम पड़ाव शीशम झाड़ी की गलियों से नारों के साथ पुनः कबीर चौरा आश्रम में प्रवेश किया, रैली का संचालन एवं व्यवस्थापन मिट्टी एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी, एवं पूजा पुरोहित जी ने किया।