September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंडोनेशिया भारत संगम महोत्सव विधिवत सम्पन्न हुआ

1 min read

 

आज दिनांक 11-03-2024 को श्री गंगा गौ सेवा समिति द्वारा ko आयोजित तीन दिवसीय इंडोनेशिया भारत संगम महोत्सव विधिवत सम्पन्न हुआ जिसमें अनेकों कलाकारों ने भारत एवं इंडोनेशिया की संस्कृति पर आधारित अनेकों सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी l

सर्व प्रथम गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अन्थवाल , महामण्डलेश्वर स्वामी विष्णु दास जी महाराज ,पद्म श्री इन्दिरा उद्याना जी, गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य जी आचार्य दिनेश सेमल्टी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात श्री दर्शन महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सुन्दर योग की प्रस्तुति दी गई डॉक्टर रीता वत्स सावित्री एवं जैसमिन कौर ने सुन्दर क्लासिकल नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध किया इंडोनेशिया से आये हुए कलाकारों ने बहुत सुन्दर रामायण पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये भारत योग स्पोर्ट्स फैडरेशन के छात्रों द्वारा सुन्दर योग की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अन्थवाल ने कहा कि माँ गंगा के पावन तट पर इस प्रकार के कार्यक्रम सराहनीय हैं उन्होंने कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनता को गंगा एवं तीर्थ क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व सनातन के महत्व को समझ रहा है। और सनातन संस्कृति की और अग्रसर हो रहा है महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य एवं सचिव रमा बल्लभ भट्ट जी ने सभी आये हुए अतिथियों एवं कलाकारों को उत्तरीय पहनाकर उनका स्वागत किया l

आचार्य सुभाष चन्द्र डोभाल के संचालन में चल रहे इस कार्यक्रम में श्री मती मधुलिका द्विवेदी , घनश्याम नौटियाल, शिक्षाविद विनोद द्विवेदी, सुनील कपरुवान, इन्दिरा आर्य, मनन द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, राजन विष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के बाद माँ गंगा की दैनिक होने वाली भव्य आरती सम्पन्न हुई।

You may have missed

Breaking News