सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने 14 बीघा-ढालवाला क्षेत्र में वाहनों प्रवेश पर रोक लगाने हेतु पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा
1 min read
*आज दिनांक 10-03-2024 को सेवानिवृत्त राष्ट्रीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढाल की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष सुरवीरसिंह चौहान के एवं अध्यक्ष सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के सफल संचालन में हुई।
बैठक में भंडारी जबर सिंह क्रैगिट ने कहा कि 14 रेस्तरां-ढालवाले सांकरी क्षेत्र में बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में हर समय जाम की स्थिति बनी हुई है। आए दिन जाम से स्टूडेंट-बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों को सलाह में काफी परेशानियां होती हैं। संगठन के अध्यक्ष सुरबीर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन के अध्यक्ष सुरबीर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र भेजा गया है. प्रसाद भट्ट का ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक द्वारा स्वागत समारोह में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
बैठक में शीला रतूड़ी, उमा दियुंदी पुष्परा उनियाल, महालक्ष्मी बिजलवान धार सिंह कृषाली, हृदय राम सेमवाल, विशालमणि पानापुली, ब्यासिह राणा, विजेंद्र सिंह रावटी, यशपाल चौहान, राजेंद्र सिंह भंडारी, शिव नारायण उनियाल, लक्ष्मी नौटियाल, शंकरदत्त पानापुली, सुंदरसिंह गुसाईं, जयपालसिंह नेगी, गोपालदत्त खंडूड़ी, सौकार सिंह असवाल, चंदनसिंह बिष्ट, मोहन सिंह रावत, भोला सिंह बिष्ट, कृष्ण कुमार वर्मा, कैलाशचंद्र ईरानी, प्रेमसिंह चौहान, पूर्णसिंहचौहान, बटसिंह राणा, सी.एस.मनवाल, भगवानसिंह हराना, अब्बलसिंहचौहान, नरेंद्रभूषण डोभाल, अरविंद तोमर, हंस लाल असवाल, पी डी डिमरी, जगमोहन थलवाल, सहदेव लाटियन, सुंदरलाल बिजलवाण, विशेषज्ञ उनियाल, बलवीरसिह रेंक, गोरा सिंह पोखरियाल, प्रेमसिह मस्तवाल, ओम प्रकाश थपलियाल, अनुसूया असामुली आदि उपस्थित थे* *बैठक के अंतिम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
घुरक सिंह चौहान के सुपुत्र, मसूरी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व नेता राजद शाह के छोटे भाई पॉलीटेक्निक से सेवा निवृत्त शिक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान एवं सेवा निवृत्त शिक्षक कु0 उषा गैरोला के निधन पर उनकी स्मृतियों की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। *