श्रम कार्ड का नवीनीकरण विकासखण्ड वाईज किया जायेगा ।
1 min readसु.वि./तिहरी/दिनांक 01 मार्च, 2024
श्रम विभाग के अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिलों में श्रमिकों के श्रम कार्ड का मीनिंग विकास खंड में किया जाएगा।
इसी क्रम में कल दिनांक 2 मार्च 2024 को विकासखंड प्रतापनगर, 4 मार्च को विकासखंड जाखणीधार, 5 मार्च को विकासखंड नरेंद्रनगर, 6 मार्च को विकासखंड भिलंगना, 7 मार्च को विकासखंड थौलधार तथा 8 मार्च 2024 को
विकास खंड चंबा के पंजीकृत पंजीकृत श्रमिक कार्ड का आवंटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मीन्स कार्य जिला मुख्यालय नई सुपरमार्केट स्थित श्रमिक कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे अपनी शेष तारीख को ही मीन वर्ष आयें।