September 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेसजनों द्वारा मुनि की रेती थानाध्यक्ष को नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।।

1 min read

नगर कांग्रेस कमेटी मुनि की रेती द्वारा नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में विभिन्न समस्याओं को लेकर एवं उनके समाधान करने हेतु थानाध्यक्ष मुनि की रेती को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।

, थाना अध्यक्ष मुनि की रेती को प्रेषित ज्ञापन में बताया गया कि पको  नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में कई समस्याएं है जो क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है

ज्ञापन में मांग की गई कि 14 बीघा क्षेत्र के रिहायसी इलाके में E रिक्शा बे धड़क तेजी से चलते है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। E रिक्शा पर रोक लगाई लगाने की मांग की गई ।

ज्ञापन में कांग्रेस सदस्यों द्वारा:जानकी पुल के पास जो पुलिस चौकी है उस पर तैनात एस0 आई 0 द्वारा लोगों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर आपत्ति जताई गई।

इसके अलावा ज्ञापन में 14 बीघा पुल पर रात्रि के समय ड्यूटी पर पुलिस कर्मी तैनात कराना एवं रात्रि ढालवाला  से लेकर शीशम झाड़ी तक पुलिस की गस्त की जाय ताकि क्षेत्र वासियों की नसेड़ी जैसे लोगों से सुरक्षा हो सके ।

ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष महावीर खरोला प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट प्रदेश संयोजक सचिन सेलवान मंडलम अध्यक्ष अजय रमोला मंडलम अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सभासद विनोद सकलानी प्रेम शुक्ला विक्की प्रजापति सतपाल सिंह दयाल सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News