जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग-नरेंद्रनगर द्वाराअंकित भंडारी के पिता द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को भेजे गए पत्र में वीआईपी के नाम के खुलासे पर शीघ्र जांच के आदेश हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया।
1 min read
जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग-नरेंद्रनगर द्वारा उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर के माध्यम से राज्यपाल उत्तराखंड को अंकिता भंडारी को न्याय देने व अंकित भंडारी के पिता द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को भेजे गए पत्र में वीआईपी के नाम के खुलासे पर शीघ्र जांच के आदेश हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि 19 सितंबर 2022 को यमकेश्वर ब्लॉक में यह घटना घटी लेकिन चार दिन तक राजस्व पुलिस ने एफ आई आर तक दर्ज नहीं की जब कांग्रेस पार्टी एवं जनता ने इस मुद्दे को उठाया तब रेगुलर पुलिस ने चार दिन बाद एफ आई आर दर्ज की उसके बाद जिस तरह से रातों रात साक्ष्य मिटाने के लिए पुष्कर धामी सरकार ने यमकेश्वर विधायक और यमकेश्वर के तत्कालीन उप जिलाधिकारी को लगाया वह घोर निंदनीय है। कोटद्वार जिला न्यायालय में जेसीबी के ड्राइवर दीपक ने भी जज के सामने कहा कि अंकिता के रूम को तोड़ने के लिए जमकेश्वर की विधायक व उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे। एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में लगातार महिला अपराध बढ़ रहे हैं । एनसीआरबी की रिपोर्ट कहती है कि 2022-23 में उत्तराखंड में 1050 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुई है और 968 से ज्यादा अपहरण की घटनाएं हुई है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान बहुत ही निंदनीय है जिसमें वह कह रहे हैं कि 2024 चुनाव से पहले वह अपनी महिला मोर्चे को घर-घर तक भेजेंगे जबकि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा की महिला मोर्चा एवं भाजपा की एक भी नेत्री का न तो कोई बयान आया और नहीं वह अंकिता भंडारी को न्याय देने में कहीं खड़े दिखे यह बहुत ही निंदनीय है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कंडारी ने कहा कि अंकिता भंडारी के पिता ने जिलाधिकारी पौड़ी को लिखे पत्र में साफ-साफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड के महामंत्री का नाम उजागर किया है। यदि पुष्कर धामी सरकार जरा भी संवेदनशील है तो उन्हें शीघ्र जांच के आदेश देने चाहिए। वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट ने कहा कि आज महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन में शीघ्र वी आई पी का नाम उजागर करने उसके जांच के आदेश देने एवं अंकिता को न्याय देने के लिए भाजपा सरकार को निर्देशित करने के लिए ज्ञापन भेजा गया है।
इस अवसर पर उत्तम असवाल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कंडारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश भट्ट पूर्व प्रदेश सचिव महावीर खरोला शहर अध्यक्ष मुनि की रेती ढालवाला मनवीर नेगी शहर अध्यक्ष नरेंद्र नगर दयाल सिंह भंडारी कोमल दास राजेंद्र गुसाईं जय पाल नेगी हरेंद्र नेगी शुभम राणा धन सिंह रावत मदन चंद रमोला विक्रम कैंतुरा आदि उपस्थित थे ।