फिर से सजने लगी दुकानें।
1 min read
मुनि की रेती: जानकी सेतु G20 के सम्मेलन के आयोजन के समय स्थानीय प्रशासन द्वारा जानकी पुल को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया था परंतु वर्तमान में फिर धीरे धीरे अतिक्रमण पांव पसारने लग गया है लोंगो द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटक सैरगाह मैरीन ड्राइव मैं अपनी तरह तरह की दुकानें लगानी शुरू कर दी है जब कि ऋषिकेश क्षेत्र में त्रिवेणी घाट से बैराज पुल तक स्थित मैरीन ड्राइव में इस तरह कीकोई भी दुकान नही सजती ।
पूर्व में जानकी सेतु के समीप पार्किंग खाली कर दी गयी थी जहां दूर दराज के पर्यटक लोग अपने दुपहिया वाहन खड़ा कर जानकी सेतु के विह्नगम दृश्यावलोकन भी कर लेते थे वहां भी अब वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है l
विदित हो कि आजकल यहाँ अनावश्यक लोंगो की आवाजाही होने से इस क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। जिससे स्थानीय लोंगो में रोष व्याप्त है।

