विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के दो जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
1 min readदेहरादून 15 अक्टूबर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के दो जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि वीरों के इस बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा।
पुंछ में आंतकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों मे जनपद टिहरी के 26 वर्षीय रायफलमैन विक्रम सिंह नेगी एवं जनपद चमोली के 27 वर्षीय योगंबर सिंह हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की कामना की है।

