आज आदमी पार्टी ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं के द्वारा लखीमपुर खीरी में भाजपा मंत्री के बेटे द्वारा कुचल कर मार दिए गए किसानों की आत्मिक शांति हेतु पार्टी कार्यालय में मौन रखा गयाl
1 min read
ऋषिकेश आज आम आदमी पार्टी ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं के द्वारा लखीमपुर खीरी में भाजपा मंत्री के बेटे द्वारा कुचल कर मार दिए गए किसानों की आत्मिक शांति हेतु पार्टी कार्यालय में मौन रखा गयाl
इस अवसर पर पार्टी के ऋषिकेश संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपने दमनकारी नीतियों से ना खुद बाहर आ रही है अपितु अपने कार्यकर्ताओं को इसके लिए और उकसाती है जिससे टकराव की स्थितियां लगातार उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि आम आदमी किसानों के साथ खड़ी है, और इन्हें न्याय मिलने तक संघर्ष करती रहेगी।
इस पश्चात ऋषिकेश संगठन ने आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत भी की। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पंवार ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना उत्तराखंड के नवनिर्माण में मील का पत्थर साबित होगी, खाली होते पहाड़ों को रोजगार के दम पर एक बार फिर आबाद करने की यह मुहिम ना सिर्फ पलायन रोकेगी अपितु रोजगार के अवसर बन बेरोजगारी को दूर करने का मास्टरप्लान साबित होगा। रोजगार गारंटी योजना को किस तरह हर घर तक पहुंचाने का कार्य होगा इस पर जोर देते हुए पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया।
इस अवसर पर उमंग देवरानी, राकेश कठैत, जयेंद्र तड़ियाल, धनपाल रावत, प्रवीण असवाल, नरेन कठैत, कुलदीप राणा, विक्रांत भारद्वाज, चंद्रमोहन भट्ट, हरवेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

