November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

महापौर ने श्री भरत मंदिर में परिक्रमा कर चारधाम यात्रा की सफलता के लिए की मंगलकामना

1 min read

ऋषिकेश- हजारों श्रद्वालुओं के साथ नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने पति डा हेतराम ममगाई के साथ अक्षय तृतीया पर्व पर विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की सफलता की मंगलकामना को लेकर प्राचीन श्री भरत मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ भगवान नारायण की परिक्रमा की और उनके चरणों के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ प्राचीन श्री भरत मंदिर की परिक्रमा का सिलसिला दिनभर जारी रहा, जिसमें चारों धाम जाने वाले यात्री भी शामिल हुए। शनिवार को अक्षय तृतीया पर्व पर मां गंगा का आर्शीवाद लेकर महापौर ने प्राचीन श्री भरत मंदिर की परिक्रमा का पुण्यलाभ प्राप्त किया।  उन्होंने श्री भरत मंदिर के मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य ,उनके अनुज वरूण शर्मा व परिवार के मुखिया हर्षवर्धन शर्मा से भी शिष्टाचार भेंट की। इस पावन अवसर पर महापौर ने कहा कि आज का दिन दोहरी खुशियों का दिन है । एक और जहां भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुरामजी की जंयती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं गंगोत्री- यमनोत्री धाम के कपाट भी आज खुलने के साथ चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ भी हो रहा है।साथ ही उन्होंने पृथ्वी दिवस पर शहरवासियों से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान भी किया।शहरवासियों सहित चारधाम यात्रा पर आये श्रद्वालुओं को अक्षय तृतीया पर्व की बधाई देते हुए महापौर ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर्व पर भगवान भरत जी के मंदिर की 108 परिक्रमा करने से भगवान बदरीनाथ के दर्शनों का जितना पुण्य प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News