सामान्य सीट पर शिवमूर्ति बनाम योगेश राणा के बीच मुकाबला तय और महिला सीट पर घमासान तय
1 min read
नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढाल वाला के चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहे हैं शजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है हालांकि अभी तक नगर पालिका परिषद में यह तय नहीं है कि सीट सामान्य है महिला है या फिर अन्य ?
नगर पालिका परिषद में कई धुरंधर चुनावी मैदान में तैयारी में बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर यह जताने का प्रयास कर रहे हैं वह भी दावेदार है पर जनता की राय और राजनीतिक राजनीतिक चाणक्य का मानना है इस सीट पर यदि निर्दलीय या फिर पार्टी से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल दावेदारी करते हैं तो उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है और यदि भाजपा से बाहर जा चुके पूर्व में चुनाव लड़ चुके योगेश राणा सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो यह भी तय है कि यह चुनाव शिवामूर्ति बनाम योगेश राणा होगा पर यह परिस्थितियां सामान्य सीट पर हैं l
यदि यह सीट महिला या अन्य होती है तो तब चुनावी गणित बिल्कुल विपरीत होगा सत्ता पक्ष यानी भाजपा से इस सीट पर कई दावेदार हैं महिला दावेदारों मैं सशक्त दावेदार के रूप में महिला मोर्चा के जिलाअध्यक्ष इंदिरा आर्य का नाम प्रथम पंक्ति पर माना जा रहा है इसके अलावा बिना जोशी आदि अन्य दावेदार भी हैं जबकि महिला सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुकी पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मला उनियाल का नाम भी है और महिला सीट पर कांग्रेस कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वा्ण की पत्नी नीलम बिजल्वा्ण भी सीट पर दावेदारी कर रही हैं और यह सुनिश्चित नहीं है कि वह किसी पार्टी या फिर निर्दलीय दावेदारी कर रही है ?
खैर चुनावी गणित किस करवट बैठेगा यह तो जनता तय करेगी या फिर किसकी जीत होगी किसकी हार यह भी बताना तो मुश्किल है किंतु यह बात सुनिश्चित है कि सामान्य सीट पुरुष में शिव मूर्ति बनाम योगेश राणा के बीच होना लगभग तय है और महिला सीट पर घमासान होना सुनिश्चित है, ऊंट किस करवट बैठेगा यह समय बताएगा l